JEE Advanced: कोटा के पांच केंद्रों में अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, पहले की तुलना में पेपर-2 को बताया अधिक कठिन

Must Read

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस्ड 2025 का आयोजन रविवार 18 मई को IIT कानपुर की ओर से किया गया। यह परीक्षा दो तीन-तीन घंटे की पालियों में देशभर के 222 शहरों के 712 परीक्षा केंद्रों और तीन विदेशी केंद्रों में आयोजित की गई। इस बार परीक्षा में रिकॉर्ड 1.90 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें पहली पाली में 1,87,223 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इनमें 1,43,810 छात्र और 43,413 छात्राएं शामिल थीं।

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इस वर्ष महिला अभ्यर्थियों के लिए सकारात्मक रुझान की बात कही। उन्होंने कहा कि 2025 में IIT में लड़कियों के दाखिले की संभावना काफी बढ़ गई है। इसका कारण है सीटों की संख्या में वृद्धि और 20 प्रतिशत महिला सुपरन्यूमेरेरी कोटा। इस वर्ष कुल 1,364 नई B.Tech सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे 23 IITs में कुल सीटें 18,500 से अधिक हो गई हैं। ऐसे में मेधावी छात्राओं के लिए अवसर पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल हैं।

क्या हैं महिला सुपरन्यूमेरेरी कोटा

पिछले तीन वर्षों में JEE एडवांस्ड में लड़कियों की भागीदारी औसतन 22 प्रतिशत रही है, जबकि लड़कों की भागीदारी लगभग 78 प्रतिशत रही। महिला सुपरन्यूमेरेरी कोटा, सामान्य महिला श्रेणी के अतिरिक्त होता है, जो लड़कियों को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए और अधिक अवसर देता है।

परीक्षा के विश्लेषण में नितिन विजय ने कहा कि इस बार का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का रहा। छात्रों के फीडबैक के अनुसार, गणित का सेक्शन सबसे कठिन रहा, जिसमें लंबे और पेचीदा सवाल पूछे गए, जो गहरी कॉन्सेप्चुअल समझ और समय की मांग करते थे। भौतिकी को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया, जहां कॉन्सेप्ट आधारित और लंबे सवालों की अधिकता थी। रसायन विज्ञान अपेक्षाकृत सरल रही, जिससे छात्रों को समय बचाने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान के इन दो सांसदों को किया जाएगा सम्मानित, जानें किस आधार पर हुआ चयन

पेपर-2 को अधिक कठिन

पेपर-1 की तुलना में पेपर-2 को अधिक कठिन माना गया, जिसमें आठ न्यूमेरिकल वैल्यू टाइप प्रश्न शामिल थे और इस बार पैरा-आधारित प्रश्न नहीं पूछे गए। गणित और भौतिकी दोनों पेपर-2 में भी लंबे और चुनौतीपूर्ण रहे, जबकि रसायन विज्ञान दोनों पालियों में सबसे आसान विषय के रूप में सामने आया।

परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया। JEE एडवांस्ड 2025 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया, जिसमें सिंगल/मल्टीपल करेक्ट MCQ, न्यूमेरिकल वैल्यू और इन्टीजर टाइप प्रश्न शामिल थे। कुल 96 प्रश्न पूछे गए—प्रत्येक पेपर में 48 प्रश्न, जिसमें 16-16 प्रश्न भौतिकी, रसायन और गणित से थे। यह पिछले दो वर्षों (2023 और 2024) की तुलना में प्रति पेपर तीन प्रश्न कम रहे, जिससे उन छात्रों को लाभ मिला, जिन्होंने हाल के वर्षों की संरचना के आधार पर तैयारी की थी। कुल अंक 180 ही रहे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गाड़ी की लाइट में देखा टाईगर, नियमों पर उठे सवाल

इन प्रश्नों की रही प्रमुखता

विषयवार महत्वपूर्ण टॉपिक्स की बात करें तो गणित में कैलकुलस, बीजगणित, निर्देशांक ज्यामिति, प्रायिकता, वेक्टर और त्रिविमीय ज्यामिति से अधिक प्रश्न पूछे गए। भौतिकी में यांत्रिकी, घूर्णन गति, गति के नियम, विद्युत चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, प्रकाशिकी, चालू बिजली और ऊष्मागतिकी प्रमुख विषय रहे। रसायन विज्ञान में रासायनिक गति विज्ञान, समन्वय यौगिक, ऊष्मागतिकी, कार्बनिक अभिक्रिया तंत्र और बायोमोलेक्यूल्स से प्रश्नों की प्रमुखता रही।

कोटा में JEE एडवांस्ड के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए

परिकालक टेस्ट सेंटर (टालवंडी), डिजिटल डेस्क (इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र), बिट्स एंड बाइट्स इंफोकॉम (गोबरिया बावड़ी सर्किल), वायबल सॉल्यूशंस (सुभाष नगर) और शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल (रीको इंडस्ट्रियल एरिया, रनपुर)। छात्र सुबह 7 बजे से रिपोर्ट करने लगे और कड़ी जांच प्रक्रिया के बाद ही प्रवेश दिया गया। 8:30 बजे कंप्यूटर आवंटित किए गए, जिनमें परीक्षार्थियों का नाम, फोटो और रोल नंबर प्रदर्शित था। परीक्षा शुरू होने से पहले 25 मिनट तक निर्देश पढ़े गए। रफ वर्क के लिए स्क्रिबल पैड दिए गए और दिव्यांग छात्रों को प्रति पेपर एक अतिरिक्त घंटे का समय प्रदान किया गया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -