Jalore News: ऑपरेशन भौकाल के तहत 48.70 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Must Read

जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए 48.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन और थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरहद दाता में नाकाबंदी की। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर एक संदिग्ध मोटर साइकिल को रोका गया।

पुलिस ने मोटर साइकिल सवार वागाराम पुत्र ठाकराराम बिश्नोई की तलाशी ली, जिसमें 48.70 ग्राम एमडी बरामद हुआ। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए कड़ी जांच कर रही है, ताकि अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -