जालौर में प्रसिद्ध कथावाचक अभयदासजी महाराज और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बायोसा माता मंदिर के दर्शन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद महाराज अपने समर्थकों के साथ विरोधस्वरूप शहर की कालका कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर बैठ गए हैं और उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। महाराज ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि जालौर के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और डिप्टी एसपी को सस्पेंड किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अपने समर्थकों के साथ बायोसा माता मंदिर के दर्शन की अनुमति नहीं दी जाती, तब तक वे अनशन समाप्त नहीं करेंगे।
2 of 4
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: सदर बाजार में चार मंजिला इमारत गिरी, काम से बाहर गई थी युवती, बच गई जान
3 of 4
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
महाराज समर्थकों के साथ मंदिर जाने का प्रयास करते हुए पुलिस को चकमा देकर भागे लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हुई और कुछ उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर पथराव भी किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
प्रशासन का कहना है कि महाराज ने जुलूस निकालने की कोई अनुमति नहीं ली थी और उनके कथनों से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका थी, इसी कारण उन्हें जुलूस के रूप में मंदिर जाने से रोका गया। प्रशासन ने कुछ महिलाओं को दर्शन की अनुमति दी लेकिन महाराज बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मंदिर जाना चाहते थे। बहरहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
4 of 4
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
घटनाक्रम को देखते हुए जालौर के स्थानीय अखाड़ों, संतों और संगठनों ने अभयदासजी महाराज से अपील की है कि वे अनशन समाप्त करें और शांति बनाए रखें। संतों ने स्पष्ट किया कि यदि मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण है तो उसकी जांच और कार्रवाई प्रशासन करेगा, यह काम किसी भी कथावाचक का नहीं है। संतों ने यह भी कहा कि यदि महाराज नहीं मानते हैं तो अखाड़ा और जालौर की जनता उनका साथ नहीं देगी।
जालौर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन और साधु-संत शांति की अपील कर रहे हैं, जबकि महाराज अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि प्रशासन और संत समाज मिलकर इस विवाद का समाधान कैसे निकालते हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News