पुलिस गिरफ्त में आरोपी एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन
विस्तार
जालौर जिले की भाद्राजून पुलिस में जिला विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, हालांकि इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। कार्रवाई में पुलिस ने 471.26 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई है।
एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम व जिला स्पेशल पुलिस टीम द्वारा सरहद शंखवाली में रात्रि गश्त के दौरान अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई सफेद रंग की स्कोर्पियो GJ 27 EE 3482 को दस्तयाब कर उसमें ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। कुल 24 कट्टों में भरकर ले जाए जा रहे 471.260 किलो अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीब 71 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में भोजासर (बायतु) निवासी रमेश कुमार पुत्र तोगाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा आरोपी केरली नाडी बुठासर बायतु निवासी गोरधनराम पुत्र सोनाराम जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, 2 मैगजीन मय 7 जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज करके जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने यह डोडा पोस्त चितौड़गढ़ के पास से खरीदकर लाना बताया है। साथ ही वाहन के आगे और पीछे दो वाहनों द्वारा एस्कॉर्टिंग की जाना भी बताया गया है। पुलिस इस संबंध में अनुसंधान कर रही है। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जिले में पूर्व में की गई मादक पदार्थों की बड़ी जब्तियों में भी इन अभियुक्तों की भूमिका हो सकती है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन