Jalore News : महिला के साथ बेरहमी से मारपीट के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आया वीडियो

Must Read


महिला के साथ की बेरहमी से मारपीट

विस्तार


भीनमाल शहर में एक युवक द्वारा बेरहमी से महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पीड़ित महिला के बाल पकड़कर खींच रही है और एक युवक और महिला उसके घर में घुसकर उससे बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। घटना के दौरान पास में पीड़ित महिला के दो बच्चे चीख-पुकार करते नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा युवक अपनी पत्नी के साथ पहले तो महिला के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, किसी पड़ोसी ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। मारपीट कर रहे युवक और महिला इसी कॉलोनी के निवासी हैं और पीड़ित महिला के पड़ोसी हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है, जिसमें पीड़िता का आरोप है कि वो विधवा है और उसके प्रति उसी की कॉलोनी में रहने वाला युवक गलत नजर रखता है।

पीड़िता ने बताया कि वह गलत काम के लिए दबाव बनाकर परेशान कर रहा था, जिसकी कुछ दिनों पूर्व युवक की पत्नी को शिकायत की गई थी और इसी रंजिश को लेकर पति-पत्नी ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो आठ सितंबर का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में पीड़ित महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। 

थाना प्रभारी घेवरराम ने बताया कि पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर ओड़ो गली निवासी महेंद्र पुरोहित व उसकी पत्नी कमला देवी व पुत्र आकाश कुमार के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल मामले में आरोपी महेंद्र पुरोहित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई एवं जांच जारी है।



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -