Jalore News: इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर महिला 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

Must Read

जालोर जिले में चितलवाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला को 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह महिला एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है, जिसके सोशल मीडिया पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। आरोपी महिला की पहचान बाड़मेर निवासी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो रोडवेज बस से गुजरात में ड्रग्स सप्लाई करने जा रही थी।
 
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की दबिश
चितलवाना थाना क्षेत्र की सिवाड़ा चौकी पुलिस ने यह कार्रवाई बाड़मेर पुलिस से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की। एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थाना अधिकारी बलदेव राम के नेतृत्व में टीम ने जैसलमेर से ऊंझा (गुजरात) जा रही एक रोडवेज बस को सिवाड़ा नाकाबंदी पॉइंट पर रोका। महिला यात्री की तलाशी लेने पर उसके लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: हनुमान बेनीवाल का हीरालाल नागर पर तीखा हमला, बोले- अपने बंगले का कनेक्शन भी कटवाओ मंत्रीजी

 

प्राथमिक पूछताछ में किए अहम खुलासे

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह यह ड्रग्स चांदनी नामक एक अन्य महिला से लेकर गुजरात में किसी व्यक्ति को डिलीवर करने जा रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब उसके संपर्कों और नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

 

सोशल मीडिया पहचान बनी नशे के धंधे की ढाल

पुलिस के अनुसार, भंवरी उर्फ भाविका सोशल मीडिया पर सक्रिय एक डिजिटल इनफ्लुएंसर है, जो अपने फॉलोअर्स के बीच मॉडलिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट शेयर करती रही है। लेकिन इसी सोशल छवि की आड़ में वह ड्रग्स तस्करी जैसे घातक अपराध में लिप्त पाई गई है। पुलिस अब उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों, उसके फॉलोअर्स, मैसेजिंग हिस्ट्री और ट्रैवल रूटीन की गहराई से डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Dholpur News: अंतरराज्यीय जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की नकदी और तीन कारें जब्त

 

नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि इस ड्रग्स तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं? क्या यह किसी बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा है? और गुजरात में इसकी सप्लाई किसे दी जानी थी। साथ ही चांदनी नामक महिला की भूमिका और पहचान की भी पड़ताल की जा रही है

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -