Jalore: दिशा समिति की बैठक में सांसद ने दिए कड़े निर्देश, जनसमस्याओं के संवेदनशील निस्तारण पर जोर

Must Read

जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जाए। साथ ही, जिले की आम जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता और गंभीरता से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Trending Videos

बैठक के दौरान सांसद चौधरी ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से जिले में किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना और आरडीएसएस योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने की आवश्यकता बताई। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु एफआरटी की सक्रियता बढ़ाने, क्षतिग्रस्त विद्युत तारों और खंभों की मरम्मत करने तथा एफआरटी टीम के मोबाइल नंबर पंचायत स्तर पर चस्पा करने के निर्देश दिए।

सांसद ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले में निर्माणाधीन सड़कों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन विभाग को मोबाइल वेटरनरी यूनिट ‘1962’ वाहन के प्रचार-प्रसार के साथ मंगला पशु बीमा योजना में अधिक से अधिक पशुपालकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने की बात कही।

चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों से सांसद ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना और परिवार कल्याण कार्यक्रम की ब्लॉकवार जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि वे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं और नियमित रूप से अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें।

पढ़ें: युवक की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर

सांसद चौधरी ने जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, अमृत 2.0, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मिड-डे मील, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का लाभ जिले के अधिकतम पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाए।

जल जीवन मिशन के संदर्भ में सांसद ने अवैध जल कनेक्शनों की पहचान कर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने तथा पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ कार्य करें।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -