जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में अपहरण, मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार, भीनमाल जुंजाणी के बीच रात में एक युवक का अपहरण और लूट हुआ था। इस मामले की जांच एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर की गई। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपियों बरकत खान, रहमान खान, अल्ताफ खान, नवाब खान और इलियास खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी गलती कबूल की और इनके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई। सभी आरोपी बागोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: लूट की नीयत से तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि घटना 25 अप्रैल की रात की है, जब सरथला निवासी दुदाराम अपनी फॉर्च्यूनर कार से वियो का गोलिया से लौट रहा था। उसी दौरान जुंजाणी-जेरण के बीच कुछ बदमाशों ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो से उसकी गाड़ी रुकवायी और लाठी-डंडों से मारपीट करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुदाराम से चार सोने की अंगूठियां, एक लोकेट, पांच तोला की चेन और 20 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन आरोपियों से लूटे गए सामान की बरामदगी की कोशिश भी कर रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network