यह भी पढ़ें- Churu News: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने शेखावाटी को हमेशा नजरअंदाज किया, भाजपा ने ही वर्षों की प्यास बुझाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार जैसे ही सर्कल के पास पहुंची, तभी इंजन से धुंआ उठने लगा। कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों और धुएं के कारण वहां राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर थोड़ी ही देर में दमकल की टीम और पुलिस पहुंची। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार का इंटीरियर, सीटें और इंजन जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ के तहत 28 अप्रैल को जयपुर में बड़ी रैली, खरगे भी होंगे शामिल
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार चालक ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News