Jaipur News : जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक महिला अपने पड़ोसी के घर बार-बार जाती थी. शुरू में पति को पड़ोसी पर शक नहीं हुआ क्योंकि वह उसके गांव का ही रहने वाला था. दोनों यूपी के बरेली जिले से जयपुर कमाने आए थे. कुछ दिन बाद पति को को दोनों के नाजायज संबंध की जानकारी लगी. उसने अपनी पत्नी को समझाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
OxBig English
बार-बार पड़ोसी के घर जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, सच्चाई जान उड़ गए होश, और फिर…

- Advertisement -