जयपुर में मॉक ड्रिल के तहत 8 प्रमुख स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे, साथ ही नागरिकों को यह बताया जाएगा कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या करना है और कैसे खुद को सुरक्षित रखना है। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना सख्त वर्जित रहेगा। इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट और मोमबत्ती आदि भी शामिल हैं। जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
Trending Videos
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आमजन से अपील की गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है तो वह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखे। शहर में जिन स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा उनमें राजभवन, डीएसओ ऑफिस, कलेक्टरेट, शासन सचिवालय, बीएसएनएल ऑफिस (एम.आई. रोड), गवर्नमेंट हॉस्टल, चांदपोल, शास्त्री नगर, चौगान स्टेडियम और सांगानेरी गेट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बॉर्डर जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर सहित यहां होगी मॉक ड्रिल, 27 शहरों के नाम शामिल
इन सभी स्थानों पर सरकार द्वारा ऐसे विशेष सायरन लगाए गए हैं, जो युद्ध की स्थिति में आमजन को सतर्क करने का कार्य करेंगे। इन सायरनों की 7 अलग-अलग ध्वनियां होती हैं, जिनका अर्थ भिन्न-भिन्न प्रकार के खतरे और उनके प्रति बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित होता है।
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि कल मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में निरंतर बैठक दौर जारी है, सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इसमें सहयोग करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिला प्रशासन इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगा, जिससे लोगों को पता लग सके कि उन्हें किस स्थिति में, क्या करना है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network