राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा है। उन्होंने अपने तीसरे ही मैच में शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और परिवार के समर्थन से कुछ भी संभव है।
बीसीसीआई से की गई बातचीत में वैभव ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां और पापा की वहज से हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ सहा और कभी हार नहीं मानी। मेरी मां रात को दो बजे उठती थीं और सिर्फ तीन घंटे की नींद में ही सारा दिन मेरे लिए मेहनत करती थीं। पापा ने तो मेरे लिए अपना काम तक छोड़ दिया। जब घर चलाने में मुश्किल आई तो मेरे बड़े भाई ने जिम्मेदारी संभाली। भगवान सब देखता है और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
यह भी पढ़ें- Rash Driving: जयपुर में नशे में धुत महिला ने कार से 14 साल की आशिमा को कुचला, हुई मौत; पिता और ममेरी बहन घायल
वैभव ने कहा कि पहली बॉल पर सिक्स लगाना मेरे लिए नई बात नहीं थी। मैं इससे पहले भी अंडर-19 और घरेलू मैचों में ऐसा कर चुका हूं। अगर गेंद मेरे रडार में होती है, तो मैं उसे मारने से नहीं चूकता। मेरे मन में सिर्फ एक ही बात होती है कि बॉल को अच्छे से देखना और सहीं शॉट खेलना।
‘जमकर मेहनत की, मकसद था टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन’
वैभव ने कहा कि परिवार को पूरा भरोसा था कि वैभव जरूर कुछ बड़ा करेगा। वैभव ने भी अपने सपनों को साकार करने के लिए जमकर मेहनत की। वे कहते हैं कि मैं नेट्स में लगातार मेहनत करता रहा। मेरा एक ही मकसद था कि राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकूं और अपनी भूमिका तय कर सकूं।
राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में चमका वैभव, सीधे टीम में एंट्री
वैभव ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में जब वैभव ने हिस्सा लिया तो वहां टीम के मैनेजर रोमी सर और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ सर मौजूद थे। उन्होंने वैभव की बल्लेबाजी देखी और उन्हें टीम में शामिल करने का भरोसा दिया। जल्द ही उन्हें टीम में जगह मिल गई और सबसे पहले राहुल द्रविड़ से उनकी फोन पर बात करवाई गई। राहुल सर के अंडर में ट्रेनिंग करना और टीम का हिस्सा बनना, एक सामान्य खिलाड़ी के लिए सपना होता है। जब मुझे यह मौका मिला तो मैं बहुत उत्साहित था।
यह भी पढ़ें- भावना हत्याकांड: बहरोड़ की डॉक्टर का हरियाणा में मिला शव, धारदार हथियार से हमले के बाद जलाया; जानें मामला
‘संजू सैमसन से मिली हिम्मत’
वैभव ने बताया कि टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नीतीश राणा उनसे हमेशा बात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे मुझसे कहते हैं कि हमें तुझ पर विश्वास है, तू टीम के लिए अच्छा करेगा। इससे मेरा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है। हालांकि वैभव मानते हैं कि आईपीएल जैसा बड़ा मंच थोड़ा दबाव जरूर लाता है, लेकिन उन्हें कभी डर नहीं लगता।