Jaipur News: प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद चली गई युवक की जान, आयोजकों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Must Read

जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के बाद एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कथास्थल पर लटकती रस्सियों में उलझकर एक श्रमिक की जान चली गई। इस घटना के बाद आयोजकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Trending Videos

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा एक से 7 मई तक विद्याधर नगर में आयोजित की गई थी। आयोजन के बाद अस्थायी ढांचा और रस्सियां समय पर नहीं हटाई गईं। 8 मई को दिनेश नामक श्रमिक जब अपनी बाइक से उस मार्ग से गुजर रहा था, तभी लटकती रस्सियों में उलझकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- भीनमाल डिस्कॉम कार्यालय में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो कर्मचारी निलंबित

इस हादसे से इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने इसे आयोजन समिति की घोर लापरवाही बताया। विद्याधर नगर थाने में आयोजकों अनिल संत और राजन शर्मा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 105 (पूर्व में IPC 304), 118(1) और 61(2A) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत बलराम जाखड़, महेश मावलिया, नरेंद्र चौधरी और भवानी सिंह शेखावत द्वारा दी गई।

ये भी पढ़ें- डूंगरीपाड़ा गांव में मां ने डेढ़ साल के मासूम बेटे संग फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कथा के नाम पर करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया, लेकिन उसका कोई हिसाब-किताब नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं ₹1.51 लाख नकद दान दिया, लेकिन आयोजकों ने कोई रसीद नहीं दी। धार्मिक आयोजन की आड़ में धोखाधड़ी और आर्थिक गड़बड़ी के आरोप भी लगाए गए हैं। एफआईआर में नामजद अनिल संत पर पहले से भी कई जमीन घोटालों और धोखाधड़ी के आरोप हैं। उन्हें भूमाफिया बताया गया है और वर्तमान में उन पर कुछ मामलों की जांच जारी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -