जयपुर में जिला स्पेशल टीम साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ 25 लाख रुपये की जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला एक सटोरिए संदीप बच्यानी की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिसने आरोप लगाया है कि आरोपित पुलिसकर्मियों ने उसे डराकर एक अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपए दिलवाए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jalore News: सांचौर पुलिस ने 1.660 किलोग्राम डोडा पोस्त और 3.45 लाख रुपये नगद किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम व राजेश चौधरी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार तीन कॉन्स्टेबल- ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है।
शिकायतकर्ता संदीप बच्यानी ने बताया कि ये पुलिसकर्मी बिना वारंट के उसके घर पहुंचे और उसे धमकाकर एक अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपए देने को मजबूर किया। इसके बदले में इन पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तारी और किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचाने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बाड़मेर में संत पीपाजी महाराज की जयंती पर ऊंट, घोड़ों के साथ निकली शोभायात्रा, भक्तगण हुए शामिल
शिवदासपुरा थाने के सीआई बृजमोहन कविया ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। संदीप ने अपनी शिकायत में पुलिस पर बार-बार धमकाने और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। उसके अनुसार दोनों सीनियर पुलिसकर्मी नानूराम और हरिओम पहले से ही उसके संपर्क में थे और पहले भी उससे पैसे की मांग कर चुके थे। शिकायतकर्ता ने सबूतों के साथ पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर शनिवार को यह एफआईआर दर्ज की गई।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network