राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर बॉलीवुड के सितारों की चमक से जगमगा उठी, जब अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए राज मंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे। सितारों की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक थिएटर के बाहर इकट्ठा हो गए, जिनमें उत्साह देखते ही बनता था।
‘किरदार दमदार हो, ऐसा ही कुछ चाहता था’
राजकुमार राव ने थिएटर की छत से प्रशंसकों का अभिवादन किया और फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं लंबे समय से एक ऐसी फिल्म की तलाश में था जिसमें मेरा किरदार दमदार हो। ‘मालिक’ मेरे लिए वह मौका है। यह महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की एक कड़वी कहानी को बयां करती है। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह के किरदार को निभा रहा हूं।
यह भी पढ़ें- ED: जयपुर-कोटा में छापामारी, NSE लिस्टेड कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों से लाखों की नकदी और लग्जरी कारें जब्त
फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि में बुनी गई है और इसे एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर के रूप में पेश किया गया है। हॉरर और कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास छवि बनाने वाले राजकुमार इस बार पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने विशेष फिटनेस ट्रेनिंग भी ली है।
‘यह मेरे करियर का चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा’
पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने भी प्रमोशन के दौरान कहा कि फिल्म शुरू करने से पहले हमें डायरेक्टर पुलकित के साथ कई वर्कशॉप्स करनी पड़ीं, ताकि हम किरदार में पूरी तरह ढल सकें। यह मेरे करियर का एक अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। मानुषी फिल्म में एक मजबूत महिला किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में एक अहम मोड़ लाती है। उनके लुक और अभिनय की अब पहले से ही चर्चा हो रही है।
‘राजकुमार राव ही मेरी पहली पसंद थे’
फिल्म के निर्देशक पुलकित ने बताया कि जब ‘मालिक’ का ख्याल मेरे मन में आया, तो सबसे पहले राजकुमार राव का ही नाम सामने आया। उनकी अभिनय क्षमता इस कहानी के साथ पूरी तरह न्याय करती है। यह फिल्म हार्ड-हिटिंग थ्रिलर और भावनात्मक ड्रामा का संतुलित मेल है। पुलकित ने यह भी कहा कि फिल्म की लोकेशन, संवाद और कैमरा वर्क पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि दर्शकों को 1980 के दशक की प्रामाणिकता का अनुभव हो।
यह भी पढ़ें- राजस्थान SI भर्ती मामला: हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरू, नोट शीट तलब; भर्ती की निष्पक्षता पर उठे सवाल
‘जयपुर से खास जुड़ाव, कई बार किया है प्रमोशन’
राजकुमार राव ने अपने जयपुर प्रेम को भी दोहराया और कहा कि वे इस शहर से हमेशा जुड़ाव महसूस करते हैं। जयपुर हमेशा मुझे बेहद खास लगता है। मैं पहले भी कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए यहां आ चुका हूं, लेकिन हर बार का अनुभव नया और शानदार होता है।
11 जुलाई को देशभर में रिलीज होगी ‘मालिक’
फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्माता और कलाकारों को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से बांधकर रखेगी। फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा कुछ और अहम किरदार भी नजर आएंगे, जिनका खुलासा फिल्म रिलीज के साथ होगा।