{“_id”:”66ed6dc37b4e35e84e022b35″,”slug”:”jaipur-news-nursing-incharge-of-sms-hospital-raped-a-female-employee-2024-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jaipur News: एसएमएस अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज ने महिला कर्मचारी के साथ किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला का आरोप है कि आरोपी ने ट्रांसफर की बात को लेकर उसे एक होटल में बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट की और फिर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सीनियर नर्सिंग अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सुथार ने जानकारी दी कि करीब तीन-चार दिन पहले महिला ने जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एसएमएस अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र गर्ग ने उसे ट्रांसफर से संबंधित बातचीत के लिए एक होटल में बुलाया था। जब वो वहां पहुंची तो किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस के बाद आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और फिर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जांच की और आरोपी नर्सिंग अधिकारी नरेंद्र गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सुथार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और महिला को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन से कारक शामिल हो सकते हैं और क्या इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।