डॉक्टर भावना के हत्यारोपी उदेश को हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार
– फोटो : AI Image- Freepik
डीएसपी तनुज शर्मा के अनुसार, आरोपी उदेश और भावना पहली बार एक शादी समारोह में मिले थे और तभी से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। उदेश ने अपने परिवार के जरिए भावना के लिए रिश्ता भेजा था, लेकिन भावना की मां ने इसे ठुकरा दिया। भावना विदेश से MBBS की पढ़ाई पूरी कर 2023 में लौटी थी और MCI की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहीं, उदेश 2021 में निक्की से शादी कर चुका था और उसका एक बेटा भी है।
3 of 4
डॉक्टर भावना यादव
– फोटो : फाइल फोटो
उदेश की मां और पत्नी ने आरोप लगाया है कि भावना एकतरफा प्रेम में पागल थी और शादी के लिए दबाव बना रही थी। निक्की के अनुसार भावना उसे कॉल कर उदेश की आवाज सुनने की विनती करती थी। वहीं, भावना की मां गायत्री यादव का दावा है कि उसकी बेटी को साजिश के तहत जलाकर मारा गया है। पोस्टमार्टम से पहले उन्होंने देखा कि भावना के शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह जल चुके थे, लेकिन सिर और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले।
घटना वाले दिन उदेश ने फोन पर बताया था कि भावना दीवार फांद कर क्वार्टर में घुस आई और खुद को आग लगा ली। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सर्जरी के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जयपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: हनुमान बेनीवाल हिरासत में, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर
4 of 4
हत्यारोपी से गहन पूछताछ में जुटी पुलिस
– फोटो : AI Image- Freepik
मां गायत्री का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी बेटी तड़पी, आरोपी को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने निक्की द्वारा सौंपी गई 60 पन्नों की चैट और बयानों के आधार पर जांच तेज कर दी है। फिलहाल उदेश हिरासत में है और पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network