केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के फैसले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस धन्यवाद मांगने का प्रयास कर रही है, जबकि असल श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को जाता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर फिर दिखा बाघ, खौफ से श्रद्धालुओं की बंधी घिग्गी; सुरक्षा के दावे फेल
‘पहले क्यों नहीं इस दिशा में सोचा’
मदन राठौर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने जातिगत जनगणना की दिशा में क्यों नहीं सोचा? आज राहुल गांधी धन्यवाद की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर वे सच में समाज की चिंता करते तो तब यह कदम उठाते। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य बिना आम जनता पर आर्थिक बोझ डाले किया जा रहा है। यह एक दूरदर्शी निर्णय है जो समाज के हर वर्ग के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
कांग्रेस के आरक्षण संबंधी बयान पर भी जवाब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाकर आरक्षण की 50% सीमा को हटाएगी। उसका जवाब देते हुए राठौर ने कटाक्ष किया कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का अधिकार सबको है। कांग्रेस की हालत दयनीय है और उन्हें अब सरकार बनाने का ख्वाब छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ जाकर कोई कार्य नहीं किया जा सकता। आरक्षण पर कोई भी निर्णय संविधान के अनुरूप ही होगा।
यह भी पढ़ें- RPSC News: आरपीएसी की जुलाई परीक्षाओं में ऑनलाइन संशोधन का मौका, RAS-2023 इंटरव्यू द्वितीय चरण की तारीख घोषित
जातिगत जनगणना को बताया समाज के लिए जरूरी कदम
राठौर ने कहा कि जातिगत जनगणना अब समय की मांग है। इससे समाज की सच्ची तस्वीर सामने आएगी और हर वर्ग को बराबरी का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक संतुलन मजबूत होगा और पिछड़े वर्गों के लिए नई योजनाएं बन सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। भाजपा को किसी चुनावी प्रोपेगेंडा की जरूरत नहीं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network