राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा। विश्नोई ने बेनीवाल को राजस्थान की राजनीति का सबसे अविश्वसनीय नेता करार देते हुए कहा कि वह पाला बदलने में माहिर हैं और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Jaipur News: हनुमान बेनीवाल हिरासत में, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर
विश्नोई ने आरोप लगाया कि खींवसर उपचुनाव के दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल के झूठ और पाखंड को उजागर किया था, और जनता ने कमल के फूल को जिताकर उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि बेनीवाल ने उन्हें धमकाया और बदनाम करने की कोशिश की।
‘वाइट हाउस‘ को लेकर भी विवाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्नोई ने अपने वाइट हाउस जैसे बंगले को लेकर भी सफाई दी और बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वाइट कमाई से वाइट हाउस बनाया है। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति विदेश में की गई मेहनत से कमाई गई है और बेनीवाल को सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: मंदिर में पूजा करने में लीन किराना व्यापारी की गई जान, सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज
महिलाओं पर बयानबाजी को लेकर भी आरोप
विश्नोई ने कहा कि हनुमान बेनीवाल केवल अनर्गल बयानबाजी करते हैं और महिलाओं के खिलाफ भी गलत टिप्पणियां करने से नहीं चूकते। उन्होंने पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी के खिलाफ बेनीवाल के पुराने बयानों का हवाला भी दिया।
केके विश्नोई ने कहा कि अब राज्य में भाजपा की भजनलाल सरकार है, जो मजबूत विचार और नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सेटिंग का खेल अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री के बिश्नोई के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कैलाश वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network