पूर्व मंत्री प्रताप खाचरियावास सिंह ने एसएमएस अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने से एक महिला की मौत के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी बांदीकुई के नौजवान सचिन शर्मा की गलत ब्लड चढ़ाने से मौत हो गई थी। बीते सवा साल में इस तरह की तीन मौतें हो चुकी हैं। इसके लिए राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तुरंत प्रभाव से एसएमएस का दौरा करना चाहिए क्योंकि एसएमएस अस्पताल में ना दवाई मिल रही है, ना जांच हो रही है लेकिन गलत ब्लड चढ़ाने से मौतें जरूर हो रही हैं। पहले कभी एसएमएस अस्पताल का नाम हुआ करता था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, एसएमएस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ये केवल भ्रष्टाचार और लापरवाही का अस्पताल बनकर रह गया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में सामने आए कोरोना के मरीज, डॉक्टर बोले- घातक नहीं है वेरिएंट
राजस्थान के मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को तुरंत प्रभाव से गलत ब्लड चढ़ाने से मौत की वेदी चढ़ी महिला के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देकर मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने चाहिए।
खाचरियावास ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। गलत ब्लड चढ़ाने से सवा वर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई है, महिला की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, मुख्यमंत्री तुरंत प्रभाव से अस्पताल का दौरा करें और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करें।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network