Rajasthan News: जयपुर को मिला “World’s Best Awards 2025” में स्थान, टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में शामिल

Must Read

राजस्थान की राजधानी जयपुर ने वैश्विक पर्यटन के मानचित्र पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका Travel + Leisure द्वारा जारी “World’s Best Awards 2025” की सूची में जयपुर को विश्व के शीर्ष पांच पर्यटन शहरों में शामिल किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया।

Trending Videos

दिया कुमारी ने जताया गर्व

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की नीति, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि जयपुर ने यह उपलब्धि हासिल की है।” उन्होंने कहा कि जयपुर की सांस्कृतिक समृद्धता, ऐतिहासिक धरोहर, और लोक कला ने सदैव दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित किया है। अब इस अंतरराष्ट्रीय मान्यता से राज्य का पर्यटन और भी अधिक प्रोत्साहित होगा।

ये भी पढ़ें- बीसलपुर बांध ओवरफ्लो के करीब, आज खुल सकते हैं गेट, जल स्तर 315.17 मीटर पार

पर्यटन विभाग की सराहना

दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य सरकार पर्यटन अवसंरचना को मजबूत करने, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसका ही परिणाम है कि राजस्थान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है।”

प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा, “यह सम्मान हर उस व्यक्ति की मेहनत का फल है जो राजस्थान की परंपरा, मेहमाननवाजी और विरासत को दुनिया के सामने गर्व से प्रस्तुत करता है।” उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में जयपुर और राजस्थान विश्व पर्यटन मानचित्र पर और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -