Jaipur News: चाक चौबंद सुरक्षा के बीच SMS स्टेडियम में IPL मैच, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स में मुकाबला

Must Read

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांचक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। तेज धूप और गर्मी के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों का जोश कम नहीं दिखा। दोपहर 2 बजे से ही दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचने लगे। कई फैंस राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट पहनकर टीम को सपोर्ट करते नजर आए। बच्चों के बीच यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं जनप्रतिनिधि- गजेंद्र शेखावत

हालांकि मुकाबले से पहले सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पिछले 10 दिनों में SMS स्टेडियम को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ऐसे में टू लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था लागू की गई है। पहली लेयर में बाउंसर तैनात किए गए हैं, जबकि दूसरी लेयर में पुलिस की टीम हर दर्शक की गहन जांच के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दे रही है। करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। स्टेडियम और आसपास के इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें- एसआई भर्ती को लेकर बेनीवाल का बयान विवादों में, धनंजय सिंह ने कहा– ‘इतिहास से अनभिज्ञ हैं माननीय’

गौरतलब है कि यह मुकाबला पहले 16 मई को होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण BCCI ने टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया था। हालात सामान्य होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया गया और आज यह मुकाबला हो रहा है। मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी टीम आज बाज़ी मारेगी। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -