जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीय एरिया में आज सुबह एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे यहां प्लास्टिक के कबाड़ से भरे गोदाम में आल लगने की सूचना मिली। इसके बाद आस-पास जबरदस्त अफरा तफरी फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही विश्वकर्मा फायर स्टेशन से 2, झोटवाड़ा से एक तथा बनीपार्क स्टेशन से दो दमकल रवाना हो गई। असिस्टेंट फायर आफिसर भंवर सिंह ने बतया कि कुल पांच दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Trending Videos
हालांकि अच्छी बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में चारों तरफ धुआं फैल गया। फायर कर्मियों को भी इसके चलते आग के नजदीक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि धुएं के चलते यहां दम घुटने लगा था।
ये भी पढ़ें- एसआई भर्ती को लेकर बेनीवाल का बयान विवादों में, धनंजय सिंह ने कहा– ‘इतिहास से अनभिज्ञ हैं माननीय’
ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र में यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि दमकलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। पड़ोसी इकाइयों के मालिकों को भी समय रहते आगाह कर दिया गया, जिससे वे अपनी फैक्ट्रियों की बिजली मुख्य स्विच से काटकर संभावित शॉर्ट-सर्किट का जोखिम घटा सकें।
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
अधिकारियों ने अनुमान जताया कि गोदाम में लाखों रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया। हालांकि आग किस कारण से लगी इसका अभी पता नहीं चला है, लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हो गई होगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network