Jaipur News: हनुमान बेनीवाल का हीरालाल नागर पर तीखा हमला, बोले- अपने बंगले का कनेक्शन भी कटवाओ मंत्रीजी

Must Read

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन इस बार मुद्दा कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका सरकारी आवास का बकाया बिजली बिल है। अस्पताल रोड स्थित उनके सरकारी बंगले पर ₹2,17,428 का बिजली बकाया होने की जानकारी सामने आते ही राजनीतिक पारा चढ़ गया है।

Trending Videos

 

सांसद बेनीवाल ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया और मीडिया बयानों के जरिए सरकार को घेरते हुए कहा कि जब नागौर स्थित उनके सांसद कार्यालय का बिजली कनेक्शन बिना सेटलमेंट पूर्ण हुए काट दिया गया, तो क्या अब ऊर्जा मंत्री नागर के सरकारी बंगले का कनेक्शन भी काटा जाएगा?

यह भी पढ़ें- Ajmer News: तेज बारिश ने रोकी अजमेर की रफ्तार! जलभराव से सड़कें लबालब, तिनके से बहे वाहन; जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

‘जिनके घर शीशे के हों…’ बेनीवाल का करारा तंज

अपने बयानों के लिए जाने जाने वाले हनुमान बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री नागर पर कटाक्ष कर कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। इस टिप्पणी के जरिए बेनीवाल ने मंत्री की कार्यशैली और कथनी-करनी के फर्क को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो मंत्री बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली की बात करते हैं, उनके खुद के बंगले का इतना बड़ा बिल बकाया होना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

 

नागौर में बेनीवाल की जन आक्रोश रैली व अनिश्चितकालीन धरना

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल 15 जुलाई को नागौर जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर जन आक्रोश रैली व अनिश्चितकालीन धरना देंगे। हनुमान बेनीवाल जयपुर के शहीद स्मारक पर ASI भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले बेनीवाल के नागौर आवास का राजस्थान सरकार ने बकाया बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काट दिया। उसके बाद रियाबड़ी में लीजधारकों ने ग्रामीणों के ऊपर पिकअप गाड़ी चढ़ाकर सहित मुद्दों को लेकर जयपुर के बाद अब बेनीवाल नागौर से हुंकार भरेंगे।

 

दरअसल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल इस पूरे हफ्ते नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले में अधिकारियों की बैठक लेंगे। सोमवार यानी 14 जुलाई को हनुमान बेनीवाल डीडवाना-कुचामन जिले में दिशा कमेटी की (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) बैठक में भाग लेंगे। वहीं, 15 जुलाई को 11:30 बजे से नागौर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली एवं अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

 

इसके साथ ही बेनीवाल मंगलवार को जिला टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेंगे। बुधवार को नागौर के जिला परिषद् के सभाकर कक्षा में दिशा कमेटी में भाग लेंगे। गुरुवार को डीडवाना में भारत सरकार द्वारा गठित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद जिला विद्युत समिति की बैठक लेंगे। वहीं, शुक्रवार को सुबह नागौर जिला मुख्यालय पर संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेंगे और दोपहर बाद जिला विद्युत समिति की बैठक लेंगे।

‘विगत बैठकों का अनुपालन और एजेंडों पर होगी चर्चा’

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार जो बैठकें आयोजित की गईं थी और उन बैठकों में अनुपालन रिपोर्ट पर बिंदुवार चर्चा की जाएगी। वहीं एजेंडे पर भी सांसद नए निर्देश देंगे और योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा भी करेंगे।

 

15 जुलाई को जन आक्रोश रैली

सांसद हनुमान बेनीवाल डीडवाना-कुचामन जिले की टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक लेकर जन आक्रोश रैली में संबोधन करेंगे। उसके साथ अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि नागौर में करंट दिखाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में तेज बारिश से जमीन धंसी-मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला; सड़कें बनीं दरिया

 

जन आक्रोश रैली में यह रहेंगे मुद्दे

  • रास-मेड़ता व मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन के लिए अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवजा देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या
  • जयपुर-नागौर-फलोदी के प्रस्तावित थार एक्सप्रेसवे में हो रहे गलत सर्वे

    नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर

  • जिले में बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में उत्पन्न भय
  • JSW, अंबुजा सीमेंट फैक्टरी, जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनियों की मनमर्जी तथा सोलर कंपनियों की मनमर्जी
  • विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलना और बीमा कंपनियों व दलाल माफियाओं का गठजोड़
  • पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या को लेकर

 

बीते दिनों नागौर आवास का काटा बिजली का कनेक्शन

गौरतलब है कि विद्युत विभाग ने हनुमान बेनीवाल के भाई के नाम प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बिजली बिल की बकाया राशि करीब 10 लाख को लेकर कनेक्शन काट दिया। अब देखने वाली यह बात रहेगी कि DEC (डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिक्ट कमेटी) की बैठक में भाई का कनेक्शन को सेटलमेंट कर पूरा जमा करवाते हैं या पूरा बकाया राशि जमा करवाकर भाई के घर में रोशनी करेंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -