प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में उन्हें लेकर छिड़े विवाद पर आज फिर बयान दिया। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के बाद स्पीकर से टकराव के चलते डोटासरा सहित अन्य पांच कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की माफी के बाद निलंबन निरस्त तो हो गया, लेकिन डोटासरा को माफी रास नहीं आई। इसके बाद से ही वे विधानसभा नहीं जा रहे हैं। आज डोटासरा ने इस मुद्दे पर फिर से बयान दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि वह फिलहाल विधानसभा नहीं जाएंगे। डोटासरा बोले कि जब भी वह विधानसभा जाने का फैसला करेंगे, उस दिन मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखेंगे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- धार्मिक नगरी अजमेर में 17 दिन होंगे चेटीचंड के कार्यक्रम, 51 से अधिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब पूरी तरह से भूचाल आ गया है। उन्होंने कहा कि इसी कारण यह बैठक बुलाई गई है और सभी नेता इसमें भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पशु परिचर भर्ती रिजल्ट की तारीख तय करेंगे पवनपुत्र! बोर्ड अध्यक्ष का अनोखा जवाब
वहीं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हाल में गुजरात में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को एक बार फिर से दोहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो, अगर वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही बयान गुजरात में राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में दिया था। रंधावा ने कहा है निष्क्रिय पदाधिकारी की छुट्टी होगी। प्रदेश सह प्रभारी ने बीते दिनों अलग-अलग जिलों में जाकर बैठक के ली है वहां से आप फीडबैक तैयार होगा और निष्क्रिय पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network