Jaipur News: सुनसान इलाके में पेड़ पर संदिग्ध स्थिति में लटका मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Must Read

राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटका मिला। माना जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Trending Videos

 

जानकारी के मुताबिक, घटना आदिनाथ नगर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के सामने की है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2:30 बजे राहगीरों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा, जो सड़क से करीब 50 मीटर अंदर था। सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मेडिकल मुआयना करवाया।

यह भी पढ़ें- Rajsthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, श्रीराम कलपाती राजेंद्रन ने ली शपथ

 

क्या मिला घटनास्थल पर?

मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। उसने नीली शर्ट और ग्रे रंग का लोअर पहन रखा था। मौके पर न कोई सुसाइड नोट मिला, न ही कोई पहचान संबंधी दस्तावेज। स्थानीय लोगों ने भी युवक को पहचानने से इनकार किया, जिससे पुलिस को आशंका है कि वह अन्य इलाके से यहां आत्महत्या के लिए आया हो।

 

सीसीटीवी और गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक इलाके में कैसे और कब आया। साथ ही आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट भी मंगवाई जा रही है।

 

कई सवालों के घेरे में मामला

युवक की पहचान न हो पाना, सुनसान जगह पर आत्महत्या करना और सुसाइड नोट का न मिलना, ये सभी बिंदु पुलिस के लिए जांच को और पेचीदा बना रहे हैं। क्या युवक मानसिक तनाव में था? क्या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया? या मामला किसी अपराध से जुड़ा हो सकता है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: होटल में कोबरा सांपों का झुंड मिलने से हड़कंप, गार्डन से एक साथ निकले 18 बच्चे और एक बड़ा सांप

 

शव 72 घंटे मोर्चरी में रखा जाएगा

पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। यदि 72 घंटे में पहचान नहीं होती, तो नियमानुसार अगली प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में जानकारी हो, तो वे बजाज नगर थाना पुलिस से संपर्क करें। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -