बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान साइक्लिंग में हर्षिता जाखड़ ने दोहरे स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया जबकि मयंक चौधरी ने 10 मी. पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता। यह उनका लगातार दूसरा गोल्ड मैडल है। इससे पूर्व मयंक ने सोमवार को 10 मीटर मिक्स टीम पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता था।
Trending Videos
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान के लिए आज का दिन स्वर्णिम रहा। खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण जीतकर राज्य का परचम लहराया। हर्षिता जाखड़ ने साइक्लिंग की 7.5 किमी स्क्रेच रेस स्पर्धा में और 500 मी. टाइम ट्रायल में गोल्ड मैडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसके अलावा आदित्य जाखड़ ने बालक वर्ग में 1 किमी टाइम ट्रायल रेस में स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़ें: Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मछलियों से भरे ट्रक में लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
उन्होंने बताया कि कल गोल्ड मैडल जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाने वाले मयंक चौधरी ने आज भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 10 मी. पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता। साइक्लिंग में महावीर ने बालकों की 10 किमी स्क्रेच रेस में रजत पदक जीता, जबकि सीताराम ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान को आज का छठा पदक दिलवाया।
चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चंपावत ने बताया कि कबड्डी की स्पर्धा में राजस्थान के बालकों ने मेजबान बिहार को आसानी से 57-37 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network