जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस ने रत्न-जवाहरात की डकैती में एक और बड़ी सफलता हासिल कर डकैती में लूटे गए माल को खरीदने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से 70 लाख रुपये कीमत के रत्न व जवाहरात भी बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार नट (39), मूलतः सेवर, भरतपुर का निवासी है और वर्तमान में ठाणे, मुंबई में रह रहा था। अजय ने डकैतों से महज एक लाख रुपये में 75 लाख रुपये कीमत के असली रत्न व जवाहरात खरीद लिए थे और उन्हें नकली बताकर ठग लिया।
यह भी पढ़ें- Alwar News: पुलिस कांस्टेबल पर सैलून संचालक से जबरन सेवाएं लेने और धमकी देने का आरोप, SP से कार्रवाई की मांग
रेकी कर रची गई थी डकैती की साजिश
यह डकैती तीन जून को जयपुर के जौहरी बाजार से हुई थी, जब आदर्श नगर निवासी जौहरी बृजमोहन गांधी 75 लाख रुपये मूल्य के जवाहरात लेकर ऑफिस से निकले थे। रामसिंह रोड पर रेड लाइट के दौरान उनकी कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार दो बदमाश बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात से पहले रेकी की गई थी।
पहले ही हो चुकी है चार बदमाशों की गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस धर्मवीर उर्फ राहुल जाट, राहुल चौधरी, अरविन्द जाटव उर्फ नेता और अनिकेत उर्फ लाला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनके कब्जे से होंडा सिटी कार, एक रिवॉल्वर और दो बाइक बरामद की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Sikar News: मोहर्रम जुलूस में युवकों ने लाठियों से किया हमला, लोगों पर बाल्टियां भी फेंकीं; धारदार हथियार जब्त
पुलिस अब गैंग के सरगना संतोष सिंह चौहान और विशाल उर्फ बिस्सु की तलाश कर रही है। इनके कब्जे से डकैती में लूटी गई दो अंगूठियां और स्कूटी अभी बरामद होना बाकी है। पुलिस का कहना है कि डकैती की प्लानिंग सभी आरोपियों ने मिलकर की थी और लूटे गए माल को आपस में बराबर बांट लिया गया।