राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आमेर स्थित सागर बांध से एक मगरमच्छ निकलकर हर्षनाथ भैरव मंदिर में घुस आया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही दर्शनार्थियों ने मगरमच्छ को देखा, लोग इधर-उधर भागने लगे। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कार के नीचे बैठा था मगरमच्छ
मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे ओमप्रकाश ने बताया, सुबह जब हम मंदिर गए, तब कार के नीचे कुछ हलचल महसूस हुई। जब कार के नीचे देखा तो एक मगरमच्छ बैठा हुआ था। इसे देखकर पास में मौजूद कुत्ते भौंकने लगे।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
इसके बाद मगरमच्छ कार के नीचे से निकलकर मंदिर के चौक तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ के चेहरे पर बोरी डालकर उसे काबू किया। इसके बाद मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया और ओदी रामसागर में छोड़ दिया गया, जहां वह अब सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण में है।
डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग के कर्मचारी शिव किशोर के अनुसार इस घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग डेढ़ घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग चिंतित हैं कि सागर से और भी मगरमच्छ न निकल आएं।
लोगों में दहशत का माहौल
मगरमच्छ के अचानक मंदिर में पहुंचने से स्थानीय लोग भयभीत हैं। उनका कहना है कि सागर से कोई और मगरमच्छ निकलकर उनके घरों तक न पहुंच जाए, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की आवश्यकता है।