राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में साल 2022 में आरडीएक्स और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से जुड़े बहुचर्चित मामले में मुख्य आरोपी और वांछित आतंकी फिरोज को आखिरकार पकड़ लिया गया है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम मध्य प्रदेश के रतलाम से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर टोंक होते हुए जयपुर पहुंची। टोंक-जयपुर हाईवे पर आतंकी को लाते समय सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। फिरोज को अब पांच मई को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: मंदिर में पूजा करने में लीन किराना व्यापारी की गई जान, सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज
जयपुर में करने वाला था सीरियल ब्लास्ट
एनआईए सूत्रों के अनुसार, साल 2022 में निम्बाहेड़ा से जब आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी, तब इस साजिश में आतंकी फिरोज की संलिप्तता उजागर हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि फिरोज जयपुर में सीरियल बम धमाकों की तैयारी में था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते उससे पहले ही कार्रवाई हो गई, और वह फरार हो गया था। उस समय इस मामले में लगभग आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिरोज लंबे समय तक पुलिस और एनआईए की पकड़ से बाहर रहा। उसके खिलाफ एनआईए जयपुर ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
ईद पर बहन के घर आया तो पकड़ में आया
एनआईए की महीनों की छानबीन और लगातार निगरानी के बाद दो अप्रैल को फिरोज उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वह ईद मनाने के लिए अपनी बहन के घर रतलाम आया था। रतलाम पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एनआईए ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया और जयपुर की विशेष एनआईए कोर्ट में पेश कर पहले सात दिन की रिमांड ली।
रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के बाद एनआईए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिससे उसकी रिमांड को छह दिन और बढ़ा दिया गया। बीते दिनों एनआईए टीम उसे लेकर फिर रतलाम पहुंची, जहां आरडीएक्स, बम और अन्य विस्फोटकों के संबंध में कई ठिकानों पर तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें- Jaipur: KK विश्नोई का बेनीवाल पर तीखा हमला, कहा- वाइट की कमाई से बनाया है अपना घर, उनको बोलने का हक नहीं
खुल सकते हैं और भी राज
एनआईए अब आतंकी फिरोज को पांच मई को एक बार फिर जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। एजेंसी को उम्मीद है कि पूछताछ से और भी कई अहम खुलासे होंगे, खासकर आतंकी नेटवर्क, विस्फोटकों की आपूर्ति और जयपुर में तय लक्ष्य को लेकर।