Jaipur News: मौलाना पर नाबालिग का अपहरण कर फर्जी निकाह का आरोप, विधायक बालमुकुंद ने मदरसा जांच की उठाई मांग

Must Read

जयपुर शहर में बिना सरकारी मान्यता के संचालित मदरसों में अवैध गतिविधियों और अनैतिक कृत्यों की शिकायतें लगातार हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज को मिल रही हैं। इसी क्रम में विधायक बालमुकुंदाचार्य को हवामहल के स्थानीय निवासियों द्वारा मदरसा नूर उल इस्लाम, जेपी कॉलोनी, टोंक वालों की बस्ती, जलमहल के सामने स्थित मदरसे के खिलाफ गंभीर शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के अनुसार, मौलाना मुफ्ती सलीम पुत्र रईस द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन अपहरण कर फर्जी निकाह करने का आरोप लगाया गया है।

Trending Videos

शिकायत के अनुसार, उक्त मदरसे का राज्य सरकार या किसी अन्य संस्था से कोई पंजीकरण नहीं है। इसके अलावा, पूर्व में भी कई गरीब तबके की बच्चियों के साथ अनैतिक गतिविधियों, खाड़ी देशों से चंदा और हवाला के जरिए पैसा प्राप्त कर देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता, तथा जयपुर में तीन-तीन फर्जी आईडी बनाकर निवास करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

यह भी पढ़ें: अब मोबाइल एप से लगेगी सरकारी कर्मचारियों की हाजिरी, IAS से लेकर सभी अफसरों पर रहेगी नजर

विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही, जयपुर में बिना मान्यता के संचालित मदरसों की आड़ में हो रही आपराधिक गतिविधियों की जांच हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए रमजान के महीने में भी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने लाउड स्पीकर की तेज आवाज से आम जनता को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की थी और छतों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: जयपुर में नगर निगम हेरिटेज की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, लगाया ये आरोप

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि “किसी सिरफिरे से विधायक जी को मुश्किल हो सकती है।” इसके जवाब में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस बयान को अपने ऊपर किसी हमले और साजिश का संकेत बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -