Jaipur Crime: बढ़ते अपराधों पर पुलिस की पैनी नजर, शादियों में नकली घी और पनीर सप्लाई करने वाले हिरासत में

Must Read

शहर में हाल ही में कई गंभीर अपराधों का मामला सामने आया है। इन घटनाओं में डिलीवरी एजेंट की धोखाधड़ी से लेकर, बुजुर्ग दंपत्ति से चोरी और मिलावटी खाद्य पदार्थों की सप्लाई जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

Trending Videos

डिलीवरी एजेंट ने 3.5 लाख के पार्सल चोरी किए

जयपुर के मालपुरा थाना इलाके में एक डिलीवरी एजेंट ने अपने ही कार्यस्थल से 3.5 लाख रुपए के 100 पार्सल चोरी कर लिए। ब्ल्यू डार्ट एक्सप्रेस के मैनेजर नरेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनका कर्मचारी पिंटू चेजारा पार्सल चोरी कर रहा था। आरोपी ने ग्राहकों के पार्सल को खुद और अपने मित्रों के माध्यम से बुक करवा लिया और फिर इन्हें रिटर्न करने के नाम पर गायब कर दिया। जब ग्राहक शिकायत करने पहुंचे, तब यह धोखाधड़ी सामने आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

10 लाख रुपये से भरा बैग चुराया

जयपुर के आगरा रोड स्थित एक होटल में छत्तीसगढ़ से आए बुजुर्ग दंपति का ध्यान भटकाकर दो युवक 10 लाख रुपये से भरा बैग चुरा ले गए। यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है। पीड़ित के पौत्र ने कानोता थाने में राहुल शर्मा और राजू प्रजापति क खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ये दोनों बुजुर्ग दंपति के पुराने परिचित थे और उन्होंने उनकी यात्रा के दौरान उनका ध्यान भटकाया और बैग चुरा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: 13 दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हनें भारत छोड़ने को मजबूर, जीवनसाथी से मिलने की खुशियां काफूर हुईं

बीमार महिला की देखभाल के लिए आए केयर टेकरों ने की चोरी

गांधी नगर इलाके में एक परिवार को अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए केयर टेकरों की मदद लेनी पड़ी। राहत हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से घर पर चार केयर टेकरों को नियुक्त किया गया था, लेकिन इन्हीं केयर टेकरों ने 24 अप्रैल को घर से कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ली। परिवार ने जब अलमारी चेक की तो पाया कि 2 लाख रुपए, तीन जोड़ी सोने के कड़े, चार जोड़ी चांदी के पायजेब, दस जोड़ी सोने की बालियां और अन्य सामान गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एएसआई राज सिंह यादव मामले की जांच कर रहे हैं।

नकली पनीर और घी की सप्लाई में 9 गिरफ्तार

जयपुर में बस्सी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मिलावटी पनीर और घी की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर की शादियों और पार्टियों में मिलावटी पनीर और घी सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की और पांच पिकअप गाड़ियों को रोका। इन गाड़ियों से 2800 किलो मिलावटी पनीर और 35 किलो नकली घी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शिवदयाल, अरमान, साहिब खान, अंगद राम, हसन खान, रोहिताश, इरशाद, वारिश खान और मुस्तकीम मेव शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मेवात और आसपास के इलाकों में मिलावटी उत्पाद तैयार कर जयपुर शहर में सप्लाई करते थे। ये उत्पाद खासतौर पर शादियों में भेजे जाते थे, ताकि उनके सड़ने का डर न हो। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

इन सभी मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हर मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -