राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि न्यायालय अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, लेकिन कोर्ट की सख्त फटकार के बावजूद भजनलाल सरकार का हठधर्मिता पर अड़े रहना और दोहरे रवैये को जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकार से यह कड़ा सवाल पूछा है कि जब पेपर लीक हुआ है तो यह कैसे तय किया जाएगा कि कितने अभ्यर्थी सही तरीके से चयनित हुए और कितने फर्जी तरीके से।
Trending Videos
सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि अब सरकार एसआई भर्ती घोटाले में क्रेडिट लेने का खेल खेल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई गुड्डे-गुड़िया का खेल नहीं है कि एक दिन कुछ बयान दें और अगले दिन कुछ और कहें।
पढ़ें: बैंक मैनेजर ने साथियों के साथ एक युवक को उतारा मौत के घाट, शराब पार्टी में रची थी साजिश
युवाओं से अपील करते हुए बेनीवाल ने कहा कि मैं लगातार आपके हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, लेकिन आपको भी यह लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी, नहीं तो आने वाली पीढ़ियां आपसे सवाल पूछेंगी। उन्होंने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बजरी माफिया को खुली छूट दी जा रही है और नागौर जिले के रियां क्षेत्र में किसानों पर जिस तरह वाहन चढ़ाकर उन्हें कुचला गया, उससे साफ है कि प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति बन गई है। पुलिस भी सरकार और माफियाओं के दबाव में काम कर रही है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है। सांसद ने स्पष्ट किया कि एसआई भर्ती को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर रालोपा का संघर्ष और धरना आंदोलन जारी रहेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network