आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से भिड़ेगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जहां राजस्थान रॉयल्स सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी, वहीं बैंगलोर की टीम टॉप पोजीशन की दौड़ में बढ़त बनाना चाहेगी।
मैच में बैंगलुरु की टीम पहली बार इस सीजन में अपनी पारंपरिक ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के तौर पर पहनी जाती है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अपनी पहचान पिंक जर्सी में अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें: Ajmer: जेल प्रहरी परीक्षा पहली पारी में शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, अभ्यर्थियों ने बताया- ‘पेपर सरल था’
दोनों टीमों के खिलाड़ी कल सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे और जमकर नेट प्रैक्टिस की। कल दोपहर तीन बजे राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान पर पहुंची और तेज गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। संजू सैमसन और रियान पराग ने लंबे समय तक नेट में बल्लेबाजी की, वहीं गेंदबाज आर. अश्विन ने नेट में सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी का अभ्यास किया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर बैठकर खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए और मैदान के चारों ओर घूमकर खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम शाम 5 बजे अभ्यास के लिए मैदान पर उतरी।
विराट कोहली नेट में लंबे समय तक बैटिंग करते नजर आए और बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की। उनकी एक झलक पाने के लिए जयपुर के फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। कई लोग प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए एसएमएस स्टेडियम में प्रवेश का प्रयास करते दिखे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: आंधी-तूफान ने मचाया कहर, पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया की प्रतिमा गिरी, सामने आई निगम लापरवाही
ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत दो लगातार हारों से की थी लेकिन उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार वापसी की। हालांकि पिछला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 58 रनों से हार गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अब तक पांच मुकाबलों में तीन जीत और दो हार दर्ज की है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
क्या कहते हैं एसएमएस स्टेडियम के आंकड़े
अब तक इस मैदान पर 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 37 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। यहां का औसत स्कोर 162 रन है, जबकि अब तक का सर्वोच्च स्कोर 217 रन और न्यूनतम स्कोर 59 रन ऑल आउट रहा है। इन आंकड़ों को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: ऑपरेशन ‘अखरोट’ के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त JCB जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार
दोनों टीमों के लिए टर्निंग पॉइंट
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैच दोनों टीमों के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। राजस्थान अपने घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेगी, जबकि बैंगलुरु की नजरें लगातार जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी। कुल मिलाकर जयपुर में आज क्रिकेट का एक बड़ा धमाका देखने को मिलेगा, जिसमें रोमांच, जुनून और जज्बा अपने चरम पर रहेगा।