राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब चार किलो चांदी के जेवर और एक लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
Trending Videos
मामले की शुरुआत और छानबीन
बिछीवाड़ा थाने के उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ ने बताया कि 6 मार्च को चुंडावाडा निवासी कालू डामोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 26 फरवरी की रात जब वह एनएच-48 से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तब आमझरा गांव के पास चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पढ़ें; जिले की 109 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मिला पुरस्कार
गिरफ्तारी और कबूलनामा
मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने शिशोद निवासी विजय उर्फ विजेश अहारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में विजय ने न केवल इस लूट की वारदात कबूल की, बल्कि राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में की गई कई अन्य लूट की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network