भारत-पाक तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद से बॉर्डर पर तनाव कम हो रहा है। इसके चलते सरहदी जिले बाड़मेर में हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। मंगलवार को बाजार, स्कूल और कॉलेज खुलने से बाड़मेर में एक बार फिर से रौनक लौट आई। लोगों के अनुसार, बिना किसी भय के पिछली रात भी सामान्य रात की तरह ही गुजरी।
Trending Videos
बॉर्डर पर तनाव कम होने के बाद बदली परिस्थितियों के मद्देनजर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पिछले तीन-चार दिनों से बंद प्रशिक्षण संस्थानों को पुनः खोलने का सोमवार देर शाम आदेश जारी किया। इसके अलावा सोमवार रात को ब्लैकआउट भी लागू नहीं किया गया। वहीं, मंगलवार सुबह से ही बाड़मेर के सभी शिक्षण संस्थानों और बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Jaipur: SMS स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी, IPL मुकाबलों से पहले मचा हड़कंप; रेप पीड़िता का एंगल कैसा?
व्यापारी मोहन ने बताया कि सात मई के बाद ब्लैकआउट और बाजार कब खुलेगा, इसको लेकर कुछ तय नहीं था। लेकिन हालात बदल गए हैं और सुबह से पूरी तरह से बाजार खुल गया है। लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके बाड़मेर और डर का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यहां के लोग मजबूत लोग हैं। बॉर्डर इलाके के लोग तो यहां तक कह रहे थे कि हमें छूट मिल जाए तो दुश्मन देश को सबक सिखा दें।
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में समय-समय पर सही सूचनाएं जारी करने और उनके साथ पूरे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा तमाम एजेंसियों ने मिलकर सराहनीय कार्य किया।
यह भी पढ़ें- Alwar News: गोवंश उठाने पहुंचे दबंग गौतस्करों ने महिला पर किया पथराव और फायरिंग, कलेक्टर निवास के पीछे की घटना
इधर, शिक्षण संस्थाएं खोलने के बाद स्कूलों में रौनक लौट आई है। वहीं, अगले दो दिनों में कक्षा नौ और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी। ऐसे में विद्यालय के शिक्षक इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि स्कूल खुलने के बाद अगले दो दिनों में नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं और रिजल्ट घोषित करने की बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network