भारत-पाक तनाव: नागौर में 12 मई से विद्यार्थियों का अवकाश, नौ घंटे का ब्लैकआउट; फील्डकर्मियों के लिए यह निर्देश

Must Read


भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच नागौर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कई अहम निर्णय लिए हैं। जिले में 12 मई से अगले आदेशों तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है, वहीं रात नौ बजे से सुबह तक पूरे जिले में नौ घंटे का ब्लैकआउट भी लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने फील्ड में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने के स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। साथ ही रात में उच्च अधिकारी अंधेरे में गश्त कर व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

विद्यार्थियों के लिए घोषित अवकाश, शिक्षक रहेंगे मौजूद

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शासन सचिवालय के निर्देशों के अनुरूप आदेश जारी करते हुए कहा कि 12 मई से जिले के सभी राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, पाठशालाओं और प्ले स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को संस्थानों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करना होगा। आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- India-Pak Tension: तिरंगा रैली निकाल कांग्रेस ने किया ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, जूली ने भारतीय सेना पर क्या कहा?




Trending Videos

India-Pakistan tension: Students' holiday from May 12 in Nagaur 9 hour blackout instructions to field workers

2 of 3

भारत-पाक तनाव के बीच 12 मई से स्कूली विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित
– फोटो : AI Image- Freepik


जिलेभर में नौ घंटे का ब्लैकआउट

सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू की भौगोलिक निकटता को देखते हुए नागौर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है। हर रात नौ बजे से सुबह सूर्योदय तक पूरे जिले में नौ घंटे का पूर्ण ब्लैकआउट लागू रहेगा। बिजली बंद करने के इस निर्णय का सख्ती से पालन के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर ने जानकारी दी कि यह ब्लैकआउट शुक्रवार नौ मई से ही प्रभाव में आ चुका है और आगे भी आगामी आदेशों तक हर रात इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। लोगों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे इस निर्देश का पूरा पालन करें और सहयोग करें।

 


India-Pakistan tension: Students' holiday from May 12 in Nagaur 9 hour blackout instructions to field workers

3 of 3

भारत-पाक तनाव के बीच 12 मई से स्कूली विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित
– फोटो : AI Image- Freepik


फील्डकर्मियों को मुख्यालय छोड़ने की मनाही

फील्ड में तैनात सभी कार्मिकों को अगले आदेशों तक अपने मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही तहसील और उप-तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या कोई अफवाह फैलाए तो तत्काल पुलिस या जिला कंट्रोल रूम (नंबर 01582-240830) पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव: माउंट आबू में शाम साढ़े सात बजे से बाजार होंगे बंद, ब्लैकआउट रहेगा; पर्यटकों के लिए यह निर्देश

 

रात में लाइट बंद कर गश्त करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि डीएसपी स्तर के सभी अधिकारियों को रात 11 बजे तक लाइट बंद कर गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। ये सभी अधिकारी एडिशनल एसपी की निगरानी में गश्त करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते काबू पाया जा सके। साथ ही सभी फील्ड अधिकारियों से कहा गया है कि सुरक्षा उपकरणों और पुख्ता इंतजामों के साथ ही फील्ड में जाएं, जिससे कोई चूक न हो।


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -