भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन सिरोही के माउंट आबू में सुरक्षा कारणों से बाजारों को शाम साढ़े सात बजे बंद करने और ब्लैकआउट लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले को लेकर प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों दोनों से सहयोग की अपील की है। आदेश के तहत पर्यटकों को भी रात सात बजे के बाद अपने होटलों में रुकने और कमरे की लाइटें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर किसी के भी घूमने पर रोक रहेगी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- India-Pak Tension: तिरंगा रैली निकाल कांग्रेस ने किया ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, जूली ने भारतीय सेना पर क्या कहा?
बाजार बंद और ब्लैकआउट की व्यवस्था लागू
माउंट आबू की उपखंड अधिकारी अंशुप्रिया की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर शाम ठीक साढ़े सात बजे से शहर में ब्लैकआउट रहेगा। बाजारों को समय पर बंद करने के लिए शाम सात बजे हूटर बजाया जाएगा, जिससे व्यापारी समय रहते अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट सकें। लोगों को भी अपने घरों में रहकर खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने के साथ लाइटें बुझाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखना है, ताकि किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में खतरे को टाला जा सके। माउंट आबू जैसे पर्यटन स्थल पर इस तरह की व्यवस्थाएं पहली बार इतने सख्त रूप में लागू की गई हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network