Rajasthan: बालोतरा जिले में भीषण गर्मी, विद्यालयों का समय बदला; मई की इस तारीख तक लागू रहेगा नया टाइम टेबल

Must Read

इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, बालोतरा जिले के समस्त राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय में बदलाव किया गया है। यह नया समय सत्रांत (16 मई 2025) तक प्रभावी रहेगा।

Trending Videos

अब जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को गर्मी से बचाना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना है। इस समय परिवर्तन से बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के दौरान अत्यधिक गर्मी से बचाव मिलेगा, जिससे वे अधिक ध्यान से पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: फिर तेवर दिखाने लगा पारा, बाड़मेर में 45 डिग्री पर पहुंचा, लू की चेतावनी जारी

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्मिकों को अपने नियमित विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। यानी विद्यालयों के शिक्षक, प्रशासनिक कर्मचारी और अन्य स्टाफ़ सदस्य अपने पूर्व निर्धारित कार्य समय में ही स्कूल आएंगे और कार्य करेंगे।

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय या कार्मिक इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह कदम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे अत्यधिक गर्मी से प्रभावित न हों और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के शिक्षक की खंभे में बांधकर पिटाई, घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें करने का आरोप

इस आदेश के लागू होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा और उनके पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और स्टाफ को निर्देशित किया है कि वे इस बदलाव की जानकारी सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक पहुंचाएं और इसके पालन में पूरी सख्ती बरतें।

बालोतरा जिले में इस समय तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस संकट की स्थिति में यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है। आदेश में यह भी बताया गया है कि सत्रांत तक यह समय परिवर्तन लागू रहेगा, और यदि मौसम में कोई बदलाव आता है, तो समय में और बदलाव की संभावना हो सकती है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -