Alwar News: अलवर में गर्मी का कहर, पारा 44 डिग्री के पार; नगर निगम ने शुरू किया सड़कों पर पानी का छिड़काव

Must Read

अलवर जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। scorching heat और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग जरूरी काम भी टालने लगे हैं। हालात को देखते हुए नगर निगम ने शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है।

नगर निगम के अनुसार, यह छिड़काव शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार किया जा रहा है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके और सड़कों का तापमान भी कुछ कम हो। रविवार को किए गए छिड़काव में करीब 300 से 400 लीटर पानी खर्च हुआ था, वहीं सोमवार को इस अभियान में लगभग 500 लीटर पानी का उपयोग होने की संभावना है। दोपहर होते ही टैंकरों के जरिए सड़कों पर पानी डालने का कार्य शुरू कर दिया गया, जो शाम करीब 5 बजे तक चलेगा।

मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित

स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि गर्मी से हालत बेहद खराब हो गई है। मजदूरी नहीं मिल रही और जो काम है, उसमें जान जोखिम में लगती है। मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। उन्होंने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण या तो लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं या फिर काम मिलने पर भी मेहनताना कम मिल रहा है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी देंगे राजस्थान को कई सौगातें; सड़क, बिजली-पानी और रेल को लगेंगे विकास के पंख

छात्र और आम लोग भी कर रहे एहतियात

तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। छात्र-छात्राएं और नौकरीपेशा लोग शरीर को पूरी तरह ढककर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। सिर पर गमछा, आंखों पर चश्मा और हाथ में पानी की बोतल अब आम दृश्य बन गया है।

सड़कें सुनसान, ट्रैफिक भी कम

शहर की प्रमुख सड़कें, जो सामान्य दिनों में भीड़भाड़ से भरी रहती थीं, अब दोपहर के समय पूरी तरह सुनसान नजर आने लगी हैं। सड़कों पर ट्रैफिक भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -