सिरोही जिले में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा बेटे की मौत मामले में बाप पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाने तथा समाज से बहिष्कृत कर 51 हजार रुपये दंड वसूलने के मामले में समाज के 10 पंचों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे समाज में वापस लेने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत की अगुवाई में टीम द्वारा चंद्रावती, पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही निवासी किशनलाल पुत्र नारायणलाल गवारिया, सोनाराम पुत्र पुनमाजी गवारिया, मोरथला, पुलिस थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही निवासी रामाराम उर्फ रामलाल पुत्र खेताराम उर्फ राणाराम गवारिया, कालामगरा, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी थानाराम पुत्र लाबुराम गवारिया, हरीराम उर्फ हरा पुत्र बाबुजी गवारिया, चंद्रावती, पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही निवासी मुल्लानभाई उर्फ मुलाराम पुत्र लाबुजी गवारिया, मोरथला, पुलिस थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही निवासी राणाराम पुत्र उकाजी गवारिया, सांतपुर, आबूरोड जिला सिरोही रूपाराम पुत्र सालुजी गवारिया, अंबाजी, पुलिस थाना अंबाजी, गुजरात निवासी कालुभाई पुत्र विरभाजी गवारिया, मोरथला, पुलिस थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही निवासी लक्ष्मण पुत्र भाणाराम गवारिया को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल भूपेश एवं गोपालराम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा, पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल
पहले पिता पर लगाया पुत्र की हत्या का आरोप
पुलिस के अनुसार, इस मामले में मावल निवासी थानाराम पुत्र भगाजी गवारिया ने सात अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। लेकिन समाज के पंचों द्वारा उस पर पर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाकर उसको समाज से बहिष्कृत कर उसके बेटे का बाहरवा रुकवा दिया था। आरोपियों ने उससे 51 हजार रुपये का दंड भरवाया था तथा उसे व उसके परिवार को वापस समाज में लेने के लिए पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया।