बता दें कि कुचामन सिटी के चुंगी नाका, अहिंसा सर्किल के ऊपर 12 मार्च की रात को 10-15 गौवंशों के ऊपर एक नकाबपोश युवक के तेजाब फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जैसे ही इस घटना की जानकारी हिन्दू समाज संगठन को मिली मौके पर हिन्दू संगठन पहुंचा और देखा कि 10-15 गौवंश की स्किन पूरी तरह से झुलसी हुई थी। संगठन के सदस्य मुनालाल कछवाल और रवि भार्गव ने कुचामन थाने में लिखित रिपोर्ट देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी।
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद के बाद घर पर पेट्रोल बम फेंके, CCTV में कैद हुई घटना; पुलिस जांच में जुटी
चार दिन बीतने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
घटना को लेकर चार दिन बीतने के बावजूद पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर आज सर्व हिन्दू संगठन के लोग कुचामन सिटी के थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। संगठन के लोगों का कहना था कि यदि पुलिस आज आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा। पुलिस का कहना है कि हमने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता के साथ तीन टीमों का गठन किया। जिनको अलग-अलग लगा दिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लेंगे।
ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, 35 से ज्यादा घायल; शव छोड़कर भागे
युवक ने अपने ऊपर छिड़का पेट्रोल
आरोपियों की चार दिन बीतने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने के चलते एक युवक शांतिपूर्वक चल रहे धरने पर अचानक एक युवक ने अपने ऊपर है पेट्रोल डाल लिया। गनीमत यह रही कि वहां बैठे लोगों ने उसको रोक लिया। वहीं संगठन के लोगों का कहना है कि वह इस व्यक्ति को जानते भी नहीं हैं, कौन है, क्या है, लेकिन इस टाइम यह हरकत की वह है एक अच्छी हरकत नहीं थी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News