Jaisalmer News: 13 दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हनें भारत छोड़ने को मजबूर, जीवनसाथी से मिलने की खुशियां काफूर हुईं

Must Read

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हुए रिश्तों का असर यहां जैसलमेर में रह रहे एक परिवार पर पड़ा है, जहां शादी की खुशियों का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। जैसलमेर जिले के देवीकोट गांव में महज 13 दिन पहले ब्याह कर आईं दो दुल्हनों को भारत सरकार के आदेश के बाद अब पाकिस्तान लौटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दुल्हनों के हाथ की मेहंदी भी अभी पूरी तरह नहीं छूटी थी कि वतन वापसी का फरमान आ गया।

Trending Videos

दरअसल जिले के देवीकोट निवासी सालेह मोहम्मद और उनके चचेरे भाई मुश्ताक अली जुलाई 2023 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में अपनी बुआ से मिलने गए थे। वहीं उनकी मुलाकात करम खातून (21) और सचुल (22) से हुई और अगस्त 2023 में परिवारों की रजामंदी से दोनों जोड़ियों का निकाह संपन्न हो गया। निकाह के बाद दोनों दुल्हनों को भारत आने के लिए लंबे समय तक वीजा नहीं मिल सका। दूल्हे भी अपने वतन लौट आए। आखिरकार अप्रैल 2025 में वीजा स्वीकृत हुआ और 13 अप्रैल को दोनों दुल्हनें जैसलमेर पहुंचीं। परिवारों में पहली बार खुशी की लहर दौड़ी लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के आदेश ने इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। एक ओर जहां नई दुल्हनें ससुराल में जीवन बसाने के सपने देख रही थीं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अचानक अपने पति और परिवार से बिछड़ने का आदेश मिल गया।

ये भी पढ़ें: Jaipur: MP मंजू शर्मा बोलीं- बालमुकुंदाचार्य की कोई गलती नहीं, माहौल बिगाड़ने वाले पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं

दूल्हा मुश्ताक अली इस सदमे से इतना टूट गया कि उसे गंभीर हालत में जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस समय पूरे परिवार में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। करम खातून और सचुल ने साफ तौर पर कहा है कि वे अब भारत को ही अपना घर मानती हैं। करम खातून के ससुर हाजी अब्दुल्ला ने बताया कि करम की मां का निधन हो चुका है और उसके पिता अरब देशों में मजदूरी कर रहे हैं। पाकिस्तान में उसका कोई ठिकाना नहीं बचा है।

अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि हम करम को पाकिस्तान भेज भी दें तो वह वहां किसके पास जाएगी? उन्होंने भारत सरकार से मानवीय आधार पर इन दोनों बहुओं को भारत में रहने की अनुमति देने की अपील की है। दोनों दुल्हनों का कहना है कि वे अपने परिवार और पति को छोड़कर पाकिस्तान लौटने के बजाय मरना पसंद करेंगी।

ये भी पढ़ें: Jodhpur: पाक हिंदू विस्थापितों ने सरकार को कहा शुक्रिया; बोले- अब चैन की नींद आएगी, पहलगाम हमले से थे चिंतित

इस बीच पुलिस और प्रशासन भारत सरकार के निर्देशों को सख्ती से लागू कर रहे हैं। देवीकोट के इन परिवारों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे जल्द से जल्द अपनी बहुओं को वापस पाकिस्तान भेजें। परिवारों को चिंता है कि यदि बहुओं को भेजा गया तो भविष्य में आने-जाने के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं, जिससे पूरे परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

इधर जैसलमेर के विदेशी पंजीयन अधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि अब तक चार पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान लौटने की अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों का लॉन्ग टर्म वीजा स्वीकृत हो चुका है या जिनका आवेदन प्रक्रिया में है, उन्हें छोड़कर अन्य सभी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Nagaur News: दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे

बहरहाल सबकी निगाहें भारत सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। देखना होगा कि देवीकोट के इस परिवार की पसोपेश पर सरकार मानवीय संवेदना को ध्यान में रखकर कोई राहत देती है या कानून के सख्त पालन के तहत सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश लागू किया जाता है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -