जिले के पीलीबंगा क्षेत्र की ढाणी जाखड़ांवाली में एक 36 वर्षीय युवक ने कथित पारिवारिक प्रताड़ना से दुखी होकर कीटनाशक दवा पी ली। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के माता-पिता, दो बहनों और अन्य परिजनों सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी प्रमिला ने पीलीबंगा थाना में रिपोर्ट दी कि उसके पति पवन कुमार पर घर के सदस्यों द्वारा लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। प्रमिला ने बताया कि पवन के ससुर इमीचंद, सास सावित्री और ननदें मनीषा व रानी आए दिन उसके पति को ताना देते थे और कई बार झगड़े और मारपीट की घटनाएं भी हुईं।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: आसाराम की जेल वापसी टली, गुजरात हाईकोर्ट की तर्ज पर राजस्थान ने भी 9 जुलाई तक दी अंतरिम राहत
18 मई को आरोपितों ने पवन कुमार, उसकी पत्नी और पुत्री के साथ मारपीट की। इसके बाद 19 मई को एक पंचायत में समझाइश के बाद परिवार ने 5 बीघा जमीन और दो दुकानें देने पर सहमति जताई, लेकिन 22 मई को खेत में पानी देने गए पवन कुमार के साथ फिर से झगड़ा हुआ, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी धमकी देते रहे। अंततः पवन कुमार ने पत्नी से कहा कि वह अब मरना चाहता है क्योंकि वे उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं।
इस घटना के बाद 23 मई को पवन कुमार ने कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी तबीयत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र कर रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network