Barmer News: बाड़मेर में दंपती ने अनोखे तरीके से मनाई अंबेडकर जयंती, पति-पत्नी ने लिया देहदान का संकल्प

Must Read

बाड़मेर शहर के एक दंपती ने सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अनूठे ही अंदाज में यह खास दिन मनाया। शहर के महावीर नगर निवासी 70 वर्षीय गोवर्धन राम चौहान और उनकी पत्नी 69 वर्षीय अमिया देवी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज को देहदान का संकल्प पत्र सौंपकर इस पवित्र कार्य को अंजाम दिया। इस अनोखे कदम को और भी खास बनाते हुए, उनके पुत्र प्रेमराज चौहान और पुत्रवधु पार्वती, साथ ही उनके प्रेरणा स्त्रोत और जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी छगन धंदे भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur:अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने Bjp मंडल अध्यक्ष को घेरा

 

गोवर्धन राम चौहान ने बताया कि शिक्षा और जागरूकता के अभाव में लोग देहदान करने से घबराते हैं। इससे बाड़मेर मेडिकल में भावी चिकित्सकों के अभ्यास में बाधाएं आती हैं। उन्होंने कहा कि इन भावी चिकित्सकों को बेहतर ज्ञान और अवसर मिलें, इसके लिए उन्होंने छगन धंदे से प्रेरित होकर अंबेडकर जयंती पर अपनी पत्नी के साथ देहदान का संकल्प पत्र डॉ. दिनेश परमार आचार्य को सौंपा।

 

उनकी पत्नी अमिया देवी ने कहा कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे और मेरे पति को इस पुण्य कार्य करने का अवसर मिला। गोवर्धन राम चौहान और अमिया देवी का यह कदम न केवल एक सराहनीय पहल है, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरणा भी है। उनके इस कदम से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी ओर साथ ही अन्य लोग भी इस पवित्र कार्य को करने के लिए प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें- Constitution Park: ओम बिरला ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- कोटा बनेगा संवैधानिक शिक्षा का केंद्र

 

गोवर्धन राम चौहान और अमिया देवी ने इस अनूठे तरीके से अंबेडकर जयंती मनाकर न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया है। इस अवसर पर डॉ मोतीलाल खत्री, डॉ शक्ति कृषण राजगुरु, डॉ बालाराम चौधरी, डॉ हरिकिशन, सुरेश छंगानी सहायक नर्सिंग अधीक्षक, पीआरओ जोगेंद्र कुमार माली, नर्सिंग अधिकारी छगन धंदे, डाउलाल, हनवनताराम, लीला देवी, प्रिया, हिमांशु, सिराज और श्रवण सहित शामिल हुए।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -