आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो गई है। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शनिवार शाम को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस भव्य समारोह का उद्घाटन किया।
Trending Videos
2 of 4
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
ग्रीन कारपेट पर दिखा सितारों का जलवा
आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड सितारों की चमक देखते ही बनी। हालांकि अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का संतुलन बिगड़ने से वह गिरते-गिरते बचीं। वहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद को उनकी ड्रेस पर की गई टिप्पणी से गुस्सा आ गया। नाराज उर्फी ने गुस्से में सैंडल उतारने की कोशिश की और टिप्पणी करने वाले की ओर हाथ उठाते हुए प्रतिक्रिया दी।
3 of 4
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
श्रेया घोषाल की सुरीली प्रस्तुति
कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर श्रेया घोषाल ने पहली प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म का सुपरहिट गाना ‘मैं दीवानी हो गई’ गाकर समा बांध दिया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों को खास तोहफा देते हुए राजस्थानी लोकगीत ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देस’ भी गाया और कहा कि मैं जयपुर अपने घर आई हूं।
4 of 4
आज होगा मेगा इवेंट
आईफा अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य समारोह आज आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। यह मेगा इवेंट बॉलीवुड सितारों और उनके फैंस के लिए यादगार बनने वाला है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network