Jhunjhunu News: ‘आपको विश्वास दिलाने आया हूं जल्द आएगा यमुना का पानी’, झुंझुनू में बोले CM भजनलाल

Must Read

झुंझुनूं दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आमजन को मुकुंदगढ़ में संबोधित किया। मुकुंदगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुए स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब कोई चुनाव नहीं है। फिर भी वे सभी लोगों के बीच सिर्फ ये विश्वास दिलाने आए हैं कि यमुना का पानी आएगा।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Jaipur: नाबालिग लड़के को शराब पिलाकर होटल में यौन शोषण करने का मामला; POCSO कोर्ट से महिला को 20 साल की कैद

 

भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा में पूछा था कि यमुना का पानी कैसे लाओगे, लेकिन हमने भी कह दिया कि यह सवाल आप पूछ रहे हो। उन्होंने कहा कि आपको तो 70 सालों में रास्ता ढूंढना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने शेखावाटी को सिर्फ धोखा दिया, वोट के लिए यमुना का नाम लिया।

 

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के नेता केंद्र में भी मंत्री रहे और प्रदेश में भी मंत्री रहे। लेकिन जब चुनाव आते, तभी उन्हें यमुना की याद आती थी। जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की सबसे बड़ी आवश्यकता पानी पर फोकस किया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि पूरे राजस्थान में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए पहले ईआरसीपी और अब यमुना के पानी को लाने की तैयारी है। इसके साथ ही हर जिले के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

 

भजनलाल शर्मा ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि किसान को न तो गर्मी लगती है और न ही सर्दी लगती है। जितनी तेज गर्मी पड़ती है, किसान को काम करने का उतना ही आनंद आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी कई लोगों ने टोका कि इतनी गर्मी में शेखावाटी का दौरा न करें। लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, मेरे लिए सर्दी गर्मी कोई मायने नहीं रखती।

यह भी पढ़ें- Sirohi News: पिकअप में बने बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही महंगे ब्रांड की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

 

इससे पहले मुकुंदगढ़ पहुंचने पर विधायक विक्रम सिंह जाखल की अगुवाई में सीएम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, मुंबई प्रवासी भामाशाह सलीम चौहान आदि मौजूद थे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -