राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए एक सड़क हादसा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रिश्तेदार रुद्रवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास उस समय हुआ, जब रुद्रवीर सिंह अपनी कार में दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से आ रहे थे। सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रुद्रवीर सिंह अशोक गहलोत के सगे भाई के पोते थे। बताया जा रहा है कि वे अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए केक लेने दामोदरा से जैसलमेर आ रहे थे। इसी दौरान इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास सड़क पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में उनकी कार अनियंत्रित होकर दो बार पलटी और सड़क किनारे जाकर उलट गई।
ये भी पढ़ें: जालोर में चलती कार में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को निजी वाहनों से जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने रुद्रवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: टेंडर के बाद प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव फिर से भेजने की जरूरत नहीं
रुद्रवीर सिंह का अंतिम संस्कार उनके जोधपुर स्थित पैतृक निवास पर किया जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही गहलोत परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। कोतवाली पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते गड्ढा बना हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network