बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया स्थानीय पुलिस थाने पर 31 दिसंबर 2024 को हनी ट्रैप से संबंधित एक आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 21 दिसंबर 2024 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। फ्रेंड लिस्ट में जुड़ने के बाद युवती से संवाद शुरू हो गया। बातचीत के दौरान दोनों की वीडियो कॉल से बातचीत हो गई। युवती ने बातों में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए धौलपुर शहर में बुला लिया था। 29 दिसंबर 2024 को पीड़ित धौलपुर में युवती से मिलने पहुंच गया था।
Trending Videos
जहां दोनों ने एक होटल में कमरे को बुक कर लिया और सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती ने युवक से 4 लाख की डिमांड कर पैसे नहीं देने पर रेप के मुकदमा में फंसाने की धमकी दे डाली। आगे बताया मुकदमा में फंसने की वजह से 2 लाख युवक ने अपने घर से मंगा लिए। इस षड्यंत्र के पीछे करीब पांच लोग काम कर रहे थे। पैसे लेने के लिए 22 वर्षीय ओमकार ठाकुर पुत्र विजय सिंह ठाकुर निवासी हरजूपुरा आ गया। आरोपी को 2 लाख सुपुर्द कर दिए इसके बाद आरोपी ने 2 लाख की और डिमांड कर डाली।
पढ़ें: उद्योग नगर पुलिस ने कृषि उपज मंडी में चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
इस घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन बसेड़ी पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने हनी ट्रैप के मुख्य आरोपी ओमकार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया हनी ट्रैप की घटना में शामिल आरोपी प्रहलाद, हजारी, पंकज एवं मोनू को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network