कोटा दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शहर के टीवीएस सर्किल के पास प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और विकास को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यहां मॉडर्न संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसे पूरी तरह डिजिटल तकनीकों से सुसज्जित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: RCB की जर्सी और विराट की तरह लुक बनाकर जूस बेचने निकला कोहली का फैन; टीम की जीत पर कही यह बात
स्पीकर बिरला ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और हमारा लोकतंत्र सबसे मजबूत। एक सामान्य नागरिक भी अपने एक वोट से सत्ता को बदल सकता है। संविधान निर्माण के समय हमारे महान विचारकों ने देश के भविष्य को ध्यान में रखकर इसकी रचना की थी और आज भी यह संविधान पूरी दृढ़ता से कार्य कर रहा है। प्रस्तावित पार्क न केवल भौतिक दृष्टि से भव्य होगा, बल्कि डिजिटल तकनीकों के जरिए संविधान से जुड़ी जानकारी, अनुच्छेद, अधिकारों, कर्तव्यों और ऐतिहासिक घटनाओं को जनता तक पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा की कथा और भगदड़ का पुराना नाता, चार साल में छह हादसे, कई घायल; एक की मौत
निरीक्षण के दौरान बिरला ने पैदल चलकर स्थल का मुआयना किया और अधिकारियों से पार्क के स्वरूप को लेकर चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्क को ऐसा स्वरूप दिया जाए जो खासकर युवाओं और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक और प्रेरणादायक हो। यह संविधान पार्क कोटा की पहचान को नई दिशा देगा और आने वाली पीढ़ियों को लोकतंत्र और संविधान के महत्व से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें: पापा को मारना होगा, नहीं तो वे हमें मार डालेंगे, बेटी ने प्रेमी से कहा, फिर खेला खूनी खेल; ऐसे काटी गर्दन
आगमगढ़ गुरुद्वारे में बिरला ने टेका मत्था
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बैसाखी पर्व पर आगमगढ़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। स्पीकर बिरला ने बैसाखी पर संगत को शुभकामनाएं दीं। वहीं, गुरुद्वारा साहिब के सरोपा भेंट कर बिरला का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर बिरला ने संगत के बीच बैठकर लंगर का स्वाद भी चखा। बिरला ने कहा कि आज के दिन गुरुद्वारों में लोग पहुंचकर प्रार्थना करते हैं। आज यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
ये वीडियो भी देखें…